Devang Soni

Jindagi bahot hasin hai mere dost..

🌷🌷 *जिंदगी बहुत हसीन है*🌷🌷

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

जिंदगी बहुत हसीन है मेरे दोस्त,
उसे खुल के जियो।
थोड़ा सा \'मजा आएगा\' के चक्कर में,
उसे खराब मत करो।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

युतो आपको गली और चौराहे पे मिलेंगे कइ सारे दोस्त,
पर उस दोस्त के चक्कर में अपनी मंजिल मत खराब करो।
आए हो ऐ ज़मीन पर घर के किस्ते भरते भरते,
ऐ किस्तो के चक्कर में अपने रिस्तो को खराब मत करो..

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

बाकी तो...जिंदगी बहुत हसीन है, मेरे दोस्तो
उसे खुल के जियो।
थोड़ा सा \'मजा आएगा\' के चक्कर में,
उसे बरबाद मत करो।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

दुनिया करती है और कहती हैं उसे करने दो,
मंजिल चंद सा दूर है उसको हासिल कर लो।
मत भूलो ऐ सब आज भी है, और कल भी रहेगा।
पर अपने दिल से पुछो, की इसकी  वजह से कितने लोग का घर उजड़ा।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

बाकी तो...जिंदगी बहुत हसीन है, मेरे दोस्तो
उसे खुल के जियो।
थोड़ा सा \'मजा आएगा\' के चक्कर में,
उसे बरबाद मत करो।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

मैं नहीं कहेता की ऐ बंद करो,
पर अपने लिए नहीं तो परिवार के लिए थोड़ा कम करो।
और अंत मैं कहेता हूं, छोडो ऐ दारू और छोडो धुम्रपान,
अगर इससे भीड़ गए तो कमियाबी में नहीं कब्रिस्तान में जाओगे।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

बाकी तो...जिंदगी बहुत हसीन है, मेरे दोस्तो
उसे खुल के जियो।
थोड़ा सा \'मजा आएगा\' के चक्कर में,
उसे बरबाद मत करो।

                     🍂🍂 - देवांग सोनी