जैसा चश्मा वैसा दिखता।क्या करेगा कोई?बदला चश्मा बदला दिखता।क्या करेगा कोई?हो आँखें बंद -तो दिखता कोई?नहीं दिखता कोई।नहीं देखता कोई।मृत दिखता कोई।ऐ आँखवालों -अंधा न बनो,पहन के चश्मा कोई।आँखें खोलो।चश्मा उतारो।देखो सब कुछ।बदल दो सब कुछ।