Shlokkumar

\"जोखन लाल यादव कॉन्वेंट स्कूल में दिवंगत आत्मा के लिए शोक सभा\"

भीटी,प्रयागराज:- हमे यह सूचित करते हुए बहुत दुःख हो रहा हैं कि हमारे विद्यालय परिसर के अध्यापक के परिजन का आज दिनाँक 20/08/2025 को अकस्मात दिवंगत हो गया हैं। शिक्षण संस्थान जोखन लाल यादव कॉन्वेंट स्कूल भीटी, प्रयागराज में उनके दिवंगत आत्मा के लिए शोक सभा रखी गयी। इस दौरान विद्यालय परिसर के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ सभा में सम्मिलित हुए। छात्रो द्वारा उनके आत्मा के सहिष्णुता के लिए कुछ पल के लिए मौन स्थिति रखी गयी एवं हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की दिवंगत आत्मा को अपने सात्रिध्य में चिरशांति प्रदान करे। ताकि उनकी आत्मा को श्री चरण में स्थान मिल पावे। सभा में प्रधानाचार्य जितेन्द्र यादव, उप प्रधानाचार्य एस.पी यादव , विद्यानन्द यादव, एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।