Anmol Sinha

शाम आई है आँख भरने लगी

शाम आई है आँख भरने लगी

फिर ये मायूस मुझको करने लगी

 

दिल किसी कब्र की तरह है मेरा

आई ख्वाइश यहां तो मरने लगी

 

इस कदर मेरी आहें रोती यहां

घर की दीवार मुझसे डरने लगी

 

अब मेरी नींद अपने सब सपने

यार अब तेरे नाम करने लगी

 

झूठी उम्मीद थी जो मिलने की

वो मेरे दिल ही दिल में मरने लगी

 

अनमोल