Anmol Sinha

हाय! क्या बात है अब वो उदास रहने लगा

 

हाय! क्या बात है अब वो उदास रहने लगा

हाय! क्या बात है अब वो उदास रहने लगा

कोई दिल के वहां अब आस-पास रहने लगा

 

ग़म बसा करते थे दिल में यहां ए दोस्त मेरे

आज इस दिल में मेरे कोई खास रहने लगा

 

आ के तू ध्यान में जबसे गया है बैठ यहां

मैं भी तब से ही तो फिर बद-हवास रहने लगा l

अनमोल