Anmol Sinha

अब नफरतों के जहां में

अब नफरतों के जहां में

अब नफरतों के जहां में थोड़ी चाहत चाहिए

ज़िन्दगी में मुझको भी थोड़ी सी राहत चाहिए

 

शहर में घर एक, थोड़े दोस्त भी बन जाएं बस

मैने कब ऐसा कहा कि बादशाहत चाहिए

 

हम ज़रूरतमंद के भी काम थोड़े आ सकें

अब ख़ुदा हमको तो बस इतनी नियामत चाहिए

 

दुश्मनों से जब मिलेंगे हम अगर तो देखना

अब न हो शर्मिंदगी ऐसी रक़ाबत चाहिए

 

अनमोल