Deepak Vohra

बस इतनी सी चाहत

तुम्हें देख सकूँ 

बस यूँ ही नहीं

बल्कि हर उस बात को महसूस कर सकूँ

जो तुम्हारी ख़ामोशी भी कहती है

 

तुम्हारे पास रह सकूँ

बिना किसी वजह

बिना किसी शर्त 

तुम्हारी उपस्थिति 

मेरे भीतर कुछ ज़िंदा रखती है 

 

सिर्फ़ इतना कह सकूँ

कि तुम बेहद ख़ूबसूरत हो

 

इसके पहले कि

ये सब

गुनाह हो जाए

या यह

दुनिया ख़त्म हो जाए