कहने को बहुत कुछ है, मगर लब थम जाते हैं,
तुम्हें देखकर ये दिल के अरमान मचल जाते हैं।
तेरी हँसी से बहारें जवां हो जाती हैं,
तेरी यादों में मेरी रातें फना हो जाती हैं।
इज़हार करूँ कैसे, ये दिल दीवाना है तेरा,
हर पल, हर घड़ी, बस तेरा ही है यहाँ बसेरा।
- Author: Meera Mere (Pseudonym) ( Offline)
- Published: November 7th, 2024 08:26
- Category: Love
- Views: 21
- Users favorite of this poem: Meera Mere
To be able to comment and rate this poem, you must be registered. Register here or if you are already registered, login here.