Jindagi bahot hasin hai mere dost..

Devang Soni

🌷🌷 *जिंदगी बहुत हसीन है*🌷🌷

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

जिंदगी बहुत हसीन है मेरे दोस्त,
उसे खुल के जियो।
थोड़ा सा 'मजा आएगा' के चक्कर में,
उसे खराब मत करो।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

युतो आपको गली और चौराहे पे मिलेंगे कइ सारे दोस्त,
पर उस दोस्त के चक्कर में अपनी मंजिल मत खराब करो।
आए हो ऐ ज़मीन पर घर के किस्ते भरते भरते,
ऐ किस्तो के चक्कर में अपने रिस्तो को खराब मत करो..

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

बाकी तो...जिंदगी बहुत हसीन है, मेरे दोस्तो
उसे खुल के जियो।
थोड़ा सा 'मजा आएगा' के चक्कर में,
उसे बरबाद मत करो।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

दुनिया करती है और कहती हैं उसे करने दो,
मंजिल चंद सा दूर है उसको हासिल कर लो।
मत भूलो ऐ सब आज भी है, और कल भी रहेगा।
पर अपने दिल से पुछो, की इसकी  वजह से कितने लोग का घर उजड़ा।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

बाकी तो...जिंदगी बहुत हसीन है, मेरे दोस्तो
उसे खुल के जियो।
थोड़ा सा 'मजा आएगा' के चक्कर में,
उसे बरबाद मत करो।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

मैं नहीं कहेता की ऐ बंद करो,
पर अपने लिए नहीं तो परिवार के लिए थोड़ा कम करो।
और अंत मैं कहेता हूं, छोडो ऐ दारू और छोडो धुम्रपान,
अगर इससे भीड़ गए तो कमियाबी में नहीं कब्रिस्तान में जाओगे।

🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃

बाकी तो...जिंदगी बहुत हसीन है, मेरे दोस्तो
उसे खुल के जियो।
थोड़ा सा 'मजा आएगा' के चक्कर में,
उसे बरबाद मत करो।

                     🍂🍂 - देवांग सोनी

  • Author: Devang Soni (Offline Offline)
  • Published: August 5th, 2021 15:30
  • Category: Unclassified
  • Views: 51
  • Users favorite of this poem: Devang Soni
Get a free collection of Classic Poetry ↓

Receive the ebook in seconds 50 poems from 50 different authors




To be able to comment and rate this poem, you must be registered. Register here or if you are already registered, login here.