मेरा पथ ना रोक
मुझे ना विचलित कर तू
है जो सुप्त सी ज्वाला
उसे ना ज्वलित कर तू
मुझे ना पथ मिला फूलों का
मुझे ना पथ आसान मिला
कँटीली राह मिली मुझको
संघर्षो का साथ मिला
मुझे तो बस चलना आता
कभी भी विश्राम मिला
सुख के क्षण तो ही कम थे
दुख के बादल का बिंब मिला
कुछ ऐसा ही है मेरा जीवन
कभी धूप खिली
कभी छांव मिली
मानसी शर्मा
- Author: Manasi Sharma ( Offline)
- Published: January 18th, 2022 11:56
- Category: Reflection
- Views: 9
Comments1
यदि आप समझना चाहते हैं तो लिखित अंग्रेजी का प्रयोग करें
To be able to comment and rate this poem, you must be registered. Register here or if you are already registered, login here.