खुद के कंधे पे सर रखकर खुदी को थाम लेते हैं ।
बहुत तन्हा जो होते हैं, तो उनका नाम लेते हैं ।।
वो अक्सर ख्वाब बन कर के , मेरी रातें चुराते हैं ,
मेरे हाथों से हाथ अपना यूं जोरों से छुड़ाते हैं ,
हमारी आंख खुलती है, हम ..."बोतल" ...थाम लेते हैं,
बहुत तन्हा जो होते हैं , तो उनका नाम लेते हैं ।।
-
Author:
ankit jaiswal (
Offline)
- Published: May 30th, 2022 03:56
- Category: Love
- Views: 5
To be able to comment and rate this poem, you must be registered. Register here or if you are already registered, login here.