समझो तो कहानी हूं मैं,
प्यार की अनमोल निशानी हूं मैं ,
बहा ले जाए समंदर को जो
वो सैलाब हूं मैं,
खींच ले जो जमीं वो फरमान हूं मैं,
आंखों से बहता पानी हूं मैं,
समाज से हारी दीवानी हूं मैं ,
रख सको तो निशानी हूं मैं ,
को दो तो सिर्फ कहानी हूं मैं...
-
Author:
Aapki Zindagi (Pseudonym) (
Offline)
- Published: August 20th, 2023 11:16
- Category: Sad
- Views: 2
To be able to comment and rate this poem, you must be registered. Register here or if you are already registered, login here.