हाय! क्या बात है अब वो उदास रहने लगा
हाय! क्या बात है अब वो उदास रहने लगा
कोई दिल के वहां अब आस-पास रहने लगा
ग़म बसा करते थे दिल में यहां ए दोस्त मेरे
आज इस दिल में मेरे कोई खास रहने लगा
आ के तू ध्यान में जबसे गया है बैठ यहां
मैं भी तब से ही तो फिर बद-हवास रहने लगा l
अनमोल
-
Author:
Anmol (Pseudonym) (
Online)
- Published: September 2nd, 2025 20:15
- Category: Unclassified
- Views: 1
To be able to comment and rate this poem, you must be registered. Register here or if you are already registered, login here.